ओली के नेतृत्व वाली पार्टी ने गठबंधन छोड़ा, नेपाल में सियासी संकट
Image Credit: The Hindu
पूर्व प्रधानमंत्री ओली के नेतृत्व वाली नेपाल यूनिफाइड मार्कसिस्ट लेननिस्ट गठबंधन छोड़ रही है। तय था कि शुरुआती ढाई साल प्रचंड प्रधानमंत्री रहेंगे और इसके बाद केपी शर्मा ओली। लेकिन उससे पहले ही गठबंधन टूट रहा है। गठबंधन छोड़ने से, प्रचंड सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि नेपाल यूनिफाइड मार्कसिस्ट लेननिस्ट के पास 79 सांसद हैं और नेपाली कांग्रेस के गठबंधन में शामिल होने पर 89 सांसद हो जाएंगे।