EC ने बताया कि इन वजहों से टला जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव
पुलवामा अटैक के बाद भारत-पाक में जारी तनाव के बीच रविवार को चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव को लोकसभा चुनावों के साथ नहीं कराने का ऐलान किया है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा चुनाव कराने के लिए सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए पर्यवेक्षकों का 3 सदस्यीय पैनल नियुक्त किया गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर की 6 लोकसभा सीटों के लिए पांच चरण में मतदान होगा.