तुर्किये में किसी को नहीं मिले 50 प्रतिशत से ज्यादा वोट, 28 मई को फिर राष्ट्रपति चुनाव
Image Credit: Shortpedia
तुर्किये में कल हुए राष्ट्रपति चुनाव में जनता ने किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं दिया। पहले राउंड में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलने की वजह से 28 मई को दोबारा वोटिंग होगी। रेसेप तैयप एर्दोगन की पार्टी एकेपी को 49.4% वोट मिले। कमाल केलिकदारोग्लू की पार्टी सीएचपी को 45.0% वोट मिले हैं। सत्ता में आने के लिए किसी भी पार्टी को 50% से ज्यादा वोट मिलने चाहिए।