राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के खिलाफ आज श्रीलंकाई संसद में लाया जाएगा अविश्वास प्रस्ताव
Image Credit: Washington Post
श्रीलंका के विपक्षी दल आज संसद में एसएलपीपी गठबंधन सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। मुख्य विपक्षी दल समागी जना बालवेगया ने कहा कि वे सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। मुख्य तमिल पार्टी और पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे की यूनाइटेड नेशनल पार्टी संयुक्त रूप से राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएंगे। राजपक्षे और कैबिनेट को सत्ता से हटाने के लिए 225 सदस्यीय संसद में बहुमत चाहिए होगा।