नीति आयोग ने राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक में इस राज्य को दिया पहला स्थान
Image Credit: Dainik Jagran
राज्य ऊर्जा और जलवायु सूचकांक-राउंड 1 में नीति आयोग ने गुजरात को शीर्ष स्थान पर रखा है। इस इंडेक्स के जरिए डिस्कॉम के प्रदर्शन, ऊर्जा दक्षता और पर्यावरणीय स्थिरता समेत छह मापदंडों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की रैंकिंग की जाती है। गुजरात के बाद लिस्ट में केरल और पंजाब हैं। छोटे राज्यों में, गोवा आयोग के सूचकांक में सबसे ऊपर है। गोवा के बाद त्रिपुरा और मणिपुर हैं।