वित्तीय हालात की समीक्षा के बाद ही "मुफ्त उपहार" बाटें राज्य सरकारें: निर्मला सीतारमण
Image Credit: Twitter@nsitharaman
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने "मुफ्त उपहार" देने वाले राज्यों से शनिवार को कहा कि वे अपनी वित्तीय स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही लोगों को मुफ्त सुविधाएं मुहैया कराएं और उसके अनुसार ही बजटीय प्रावधान करें। पीएम मोदी ने हाल ही में "मुफ्त की रेवड़ी" बांटने का बयान दिया था। इसे लेकर ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि मुफ्त सुविधाओं को लेकर बहस शुरू होना अच्छा है।