भारत को 'नाटो प्लस' के दर्जे की कवायद रुकी
Image Credit: Shortpedia
अमेरिका ने भारत को 'नाटो प्लस' में शामिल करने की कवायद रोक दी है। ऐसा भारत के अपने रुख पर अडिग रहने के बाद हुआ है। भारत को हथियार और टेक्नोलॉजी ट्रासंफर करने में तेजी को उद्देश्य बताकर 'नाटो प्लस' का दर्जा देने की कवायद शुरू की गई थी। अमेरिका की संसद की सिलेक्ट कमेटी ने हाल ही में भारत को 'नाटो प्लस' का दर्जा देने की सिफारिश की थी।