यूक्रेन पहुंचीं नैंसी पेलोसी ने जंग जीतने तक साथ देने की बात कही
Image Credit: Shortpedia
हालिया अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी अचानक यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचीं और राष्ट्रपति जेलेंस्की से 3 घंटे मुलाकात की। जंग लंबी खिंचने की आशंका के बीच उन्होंने भरोसा दिया कि अमेरिका रूस की हार तक यूक्रेन के साथ है। नैंसी यूक्रेन जाने वालीं अमेरिका की सबसे बड़ी लीडर हैं। इस बीच रूसी हमले में तबाह शहर मारियूपोल के स्टील प्लांट में फंसे 100 लोगों को निकाला गया है।