नोटबंदी से बाथरूम, बिस्तरों का पैसा भी बैंकों में वापस पहुंचा - नायडू
उपराष्ट्रपति वैकेंया नायडू ने कहा है कि- नोटबंदी के चलते शौचालयों और बिस्तरों के नीचे दबाए गए पैसे निकलकर बैंकिंग सिस्टम में लौट आए हैं। उन्होंने बंद किए गए 500 और हजार रुपए के 99.3 प्रतिशत नोट सिस्टम में लौट आने की रिजर्व बैंक की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि- उन्हें इस बात पर आश्चर्य है कि इससे लोगों को आपत्ति क्यों है। वहीं इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को जानबूझकर गरीबों के पैर में मारी गई कुल्हाड़ी बताया था।