'द कश्मीर फाइल्स' पर नादव लैपिड के कमेंट से जूरी बोर्ड ने किया किनारा, अनुपम खेर ने कही ये बात
Image Credit: twitter
गोवा फिल्म फेस्टिवल में जूरी हेड इजरायली फिल्ममेकर नादव लैपिड ने 'द कश्मीर फाइल्स' को प्रोपेगेंडा फिल्म बताया। इजरायली राजदूत नाओर गिलोन ने फिल्म की आलोचना के लिए माफी मांगी। जूरी बोर्ड ने इन टिप्पणियों से खुद को अलग किया। अनुपम खेर ने नादव के बयान को प्रीप्लांड बताया। उन्होंने ट्वीट किया, "झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न हो, सत्य के मुकाबले में हमेशा छोटा ही होता है"।