अपने ही लोगों को मारने की तैयारी में म्यांमार, बढ़ा रहा हथियारों का जखीरा
Image Credit: Newsreap
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि म्यामांर लोकतंत्र समर्थक अपने हथियारों का जखीरा बढ़ा रहा है। 13 देशों की कंपनियां म्यांमार को हथियार बनाने में इस्तेमाल किए जाने वाले जरूरी सामान, मशीनें और ट्रेनिंग दे रही हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यांमार में 2021 में हुए तख्तापलट के बाद से सेना 2600 लोगों को मार चुकी है। म्यामांर अपने ही लोगों की जान लेने पर तुला है।