CBI द्वारा जांचे गए 6,900 से अधिक भ्रष्टाचार के मामले कोर्ट में लंबित, रिपोर्ट में खुलासा
Image Credit: newsbyte
केंद्रीय सतर्कता आयोग (CVC) की वार्षिक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा जांचे गए 6,900 से अधिक भ्रष्टाचार के मामले कई कोर्ट में लंबित है। इनमें करीब 361 ऐसे मामले हैं, जो निस्तारण के लिए पिछले 20 साल से अधिक समय से इंतजार कर रहे हैं। इसके अलावा 658 भ्रष्टाचार से जुड़े मामले CBI जांच के लिए लंबित है, जिनमें से 48 मामलों को 5 साल से अधिक समय हो गया है।