भारतीयों के लिए मोल्दोवा की सीमाएं खुलीं, बुखारेस्ट और सुशिवा से निकासी के लिए चर्चा जारी
Image Credit: Orissa post
हालिया केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया कि, "यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए यूरोपीय देश मोल्दोवा की सीमाएं खुली हैं। जहां खाने और ठहरने की व्यवस्था रहेगी। भारत की आगे की उड़ानों के लिए बुखारेस्ट से व्यवस्था करने की बातें हो रही हैं।" सिंधिया रोमानिया और मोल्दोवा में भारतीय राजदूत राहुल श्रीवास्तव से मिले और बुखारेस्ट और सुशिवा से भारतीयों की निकासी के लिए चर्चा की।