यूक्रेन के दक्षिणी इलाके में रूसी हमले तेज, अंधेरे में डूबे शहर, बढ़ा जल-संकट
Image Credit: nytimes
रूस और यूक्रेन के बीच विगत कई महीनों से युद्ध जारी है। हालिया ओडेसा और मेलितोपोल शहरों में दोनों सेनाएं भिड़ीं। रूस ने ओडेसा पर ड्रोन से हमले किए, तो यूक्रेन ने भी मेलितोपोल पर मिसाइलें दागीं। हालांकि, कुछ ड्रोन बिजली और पानी की आपूर्ति से जुड़े ढांचों को तबाह करने में कामयाब रहे। जिसके चलते ओडेसा में करीब 15 लाख लोग बगैर बिजली के गुजारा करने को मजबूर हुए।