किरण रिजिजू ने सीजेआई को चिट्ठी लिखी, कहा- कॉलेजियम में हमारे प्रतिनिधि शामिल करें
Image Credit: Shortpedia
केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने चीफ जस्टिस को चिट्ठी लिखी। उन्होंने कॉलेजियम में सरकार के प्रतिनिधियों शामिल करने की सलाह दी है। रिजिजू ने कहा कि इससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी। इसे नेशनल ज्यूडिशियल अपॉइंटमेंट कमीशन एक्ट यानी एमजेएसी लाने की नई कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। अगस्त 2014 में संसद से पास हुए एमजेएसी को अक्टूबर 2015 में सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार दिया था।