केन्या के उप-राष्ट्रपति विलियम रुटो देश के नए राष्ट्रपति होंगे, पूर्व प्रधानमंत्री को हराया
Image Credit: Twitter
केन्या के उप-राष्ट्रपति विलियम रुटो देश के नए राष्ट्रपति होंगे। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री रैला ओडिंगा को मामूली अंतर से हरा दिया। पिछले मंगलवार को हुए चुनाव में विलियम को कुल 50% वोट मिले हैं। जबकि, ओडिंगा को 48.85 वोट मिले। आईईबीसी द्वारा घोषित परिणामों के अनुसार, विलियम रुटो ने केन्या के पांचवें राष्ट्रपति बनने की दौड़ जीत ली है। विलियम रुटो वर्तमान में किसी मंत्रालय के साथ नहीं जुड़े हैं।