कर्नाटक विधानसभा चुनाव: कोलार में राहुल ने बेरोजगारों, महिलाओं को भत्ता देने और फ्री बिजली का किया वादा
Image Credit: Bhaskar
राहुल गांधी ने कोलार में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगार युवाओं को 1,500 से 3,000 रुपये, महिलाओं को 2,000 रुपये भत्ता और हर परिवार को दो साल तक 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया। इस दौरान उन्होंने नंदिनी ब्रांड की आइसक्रीम खरीदी और कहा- ये राज्य की शान है। दरअसल, अमूल की कर्नाटक में एंट्री के ऐलान से विवाद पनपा हुआ है।