पराग्वे के विदेश मंत्री से मिलकर जयशंकर बोले- "भारत एक वैश्विक शक्ति के तौर पर उभरा"
Image Credit: Ani
द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लैटिन अमेरिका के तीन प्रमुख देशों ब्राजील, अर्जेंटीना व पराग्वे के दौरे पर गए भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पराग्वे के विदेश मंत्री जूलियो सीजर एरियोला के साथ कई वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। जूलियो संग हुई बातचीत के बाद जयशंकर ने बताया, "हमने अपने द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। हमने विकास, व्यापार, विकास साझेदारी और निवेश को लेकर चर्चा की।"