सऊदी अरब से गहनों की तस्करी में फंसे जायर बोल्सोनारो, जांच के आदेश
Image Credit: Reuters
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो पर सऊदी अरब से मिले 3.2 मिलियन डॉलर मूल्य के आभूषणों का अवैध रूप से आयात करने का आरोप है। इस मामले में न्याय मंत्री ने जांच के आदेश दिए। सीमा शुल्क अधिकारियों ने कथित तौर पर अक्टूबर 2021 में सऊदी अरब से लौटने वाले एक सरकारी कर्मचारी के बैकपैक से आभूषण जब्त किए थे। जिसमें हीरे का हार, अंगूठी, घड़ी और झुमके थे।