इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने दिया इस्तीफा, अक्टूबर में हो सकते हैं नए चुनाव
Image Credit: bloomberg
गठबंधन का समर्थन खोने के बाद इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी ने इस्तीफा दिया। पिछले हफ्ते भी उन्होंने कुर्सी छोड़ने की पेशकश की थी। उस वक्त राष्ट्रपति सर्जियो माटारेला ने इसे ठुकरा दिया था। दो महीने से सहयोगी पार्टियों ने द्राघी के कई फैसलों पर सवाल उठाए थे। ज्यादातर फैसले कमजोर होती इकोनॉमी को उबारने के लिए थे। अब यह साफ है कि इटली में नए सिरे से चुनाव होंगे।