ISIL-K करेगा भारत, चीन और ईरानी दूतावास पर हमला, संयुक्त राष्ट्र का दावा
Image Credit: msn
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ISIL-K भारत, चीन और ईरानी दूतावास पर आतंकी हमला करेगा। मध्य और दक्षिण एशियाई क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों में इस्लामिक स्टेट खुरासान के करीब एक से तीन हजार लड़ाके एक्टिव हैं। इनमें 200 मध्य एशियाई मूल के हैं। इनकी पूरी संख्या करीब छह हजार है। इस रिपोर्ट में 'दिल्ली घोषणा' पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।