सिंधु जल समझौता: भारत ने थमाया पाकिस्तान को नोटिस, बातचीत के लिए 90 दिन दिए
Image Credit: News On Air
भारत ने पहली बार सिंधु जल समझौते में संशोधन की मांग की है। 1960 की सिंधु जल संधि में संसोधन को लेकर पाकिस्तान को नोटिस जारी किया गया है। दरअसल भारत जल संधि में बदलाव चाहता है, लेकिन पाकिस्तान इसे टालकर वर्ल्ड बैंक के पास पहुंच जाता है। भारत ने पाकिस्तान को इंटरनेशनल वॉटर ट्रीटी के उल्लंघन को सुधारने के लिए 90 दिनों में इंटर गवर्नमेंट नेगोशिएशन करने को कहा।