सिंगापुर के नए राष्ट्रपति बने भारतीय मूल के शनमुगरत्नम, 70.4 फीसटी वोट पाकर जीता चुनाव
Image Credit: twitter
भारतीय मूल के थर्मन शनमुगरत्नम ने शुक्रवार को सिंगापुर के राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है. शनमुगरत्नम ने 70.4 प्रतिशत वोट के साथ देश के राष्ट्रपति पद की दौड़ में जीत हासिल की है. नौवें राष्ट्रपति चुनाव के लिए शुक्रवार को मतदान हुए. इस चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला बताया जा रहा था. 2.7 मिलियन से अधिक सिंगापुर के लोगों ने 66 वर्षीय नेता शनमुगरत्नम को चुनने के लिए मतदान किया था.