भारत ने UN को दिया जवाब- घाटी में माइनॉरिटीज का कोई इश्यू नहीं
Image Credit: Shortpedia
इस महीने की 24 और 25 तारीख को श्रीनगर में होने वाली G20 मीटिंग को लेकर एक UN अफसर के कमेंट्स को भारत ने खारिज किया। UN के माइनॉरिटी अफेयर्स रिप्रेजेंटेटिव फर्नांड डि‘वर्नेस ने घाटी में अल्पसंख्यकों को लेकर चिंता जताई थी। इसके जवाब में UN में भारतीय मिशन ने कहा कि फर्नांड का बयान बेहद गैर-जिम्मेदाराना है। वो जम्मू-कश्मीर के मामले को सियासी बनाने की कोशिश कर रहे हैं।