भारत ने काबुल स्थित दूतावास को फिर से खोला, तालिबान ने की तारीफ
Image Credit: Dainik Bhaskar
भारत ने काबुल स्थित अपने दूतावास को फिर से खोला। जिसके बाद अफगानिस्तान के तालिबानी शासन ने भारत की तारीफ की। भारत के इस फैसले पर तालिबान के प्रवक्ता अब्दुल कहार बाल्खी बोले- "अफगानिस्तान में भारतीय राजनयिकों की वापसी और दूतावास को फिर से खोलना दर्शाता है कि देश में सुरक्षा स्थापित है और यहां सभी राजनीतिक व राजनयिक अधिकारों का सम्मान किया जाता है।" उन्होंने सभी मौजूदा दूतावासों के लिए सुरक्षा का आश्वासन दिया।