भारत ने कनाडा में प्रस्तावित खालिस्तानी जनमत संग्रह पर चिंता जताई, ट्रूडो सरकार भेजा आपत्ति पत्र
Image Credit: Newsbyte
भारत सरकार ने प्रतिबंधित खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की ओर से 6 नवंबर को कनाडा के ओंटारियो में प्रस्तावित जनमत संग्रह पर कड़ी चिंता जताते हुए जस्टिन ट्रूडो सरकार आपत्ति पत्र भेजा है। भारत ने इस जनमत संग्रह को भारत की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के लिए चुनौती बताते हुए कनाडा सरकार से इस पर रोक लगाने की मांग है और इससे भविष्य में कनाडा में सामने आने वाले खालिस्तान के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया है।