पाकिस्तान के तरफदार तुर्की के रक्षा निर्यात में कटौती करेगा भारत
Image Credit: Shortpedia
अंकारा और इस्लामाबाद के बीच रक्षा क्षेत्र में बढ़ती नजदीकियों और कश्मीर पर पाकिस्तान की भाषा बोलने वाले तुर्की के रक्षा निर्यात में भारत कटौती करने वाला है। भारत सैन्य साजो-सामान, ड्यूअल यूज आइटम्स जैसे एक्सप्लोसिव्स और डेटोनेटर्स में कटौती करेगा। भारत को आशंका है कि तुर्की हथियारों का इस्तेमाल भारतीय हितों के खिलाफ कर सकता है। इससे तुर्की के साथ भारत का पोत बनाने का 2.3 अरब डॉलर का सौदा भी खटाई में पड़ा।