नेपाल में चुनाव से पहले 10 मई को 72 घंटे के लिए भारत-चीन से लगी सीमाएं होंगी सील
Image Credit: Cnn
नेपाल सरकार 13 मई 2022 को स्थानीय चुनावों से पहले 72 घंटे के लिए भारत और चीन के साथ लगने वाली सीमाएं सील करेगी। काठमांडू पोस्ट के अनुसार, चुनाव आयोग के सरकार से 10 मई से 13 मई की रात तक बॉर्डर पॉइंट्स को बंद करने की अपील के बाद यह फैसला लिया गया। बचाव और राहत उड़ानों को छोड़कर सभी घरेलू उड़ान सेवाएं चुनाव के दिन रोक दी जाएंगी।