भारत-आसियान वार्ता: व्यापारिक-रणनीतिक संबंध व हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की उम्मीद
Image Credit: Cnbctv18
भारत 16 से 17 जून तक दक्षिण एशियाई राष्ट्रों के संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करने जा रहा है। आसियान 10 राष्ट्रों का समूह है, जिसके साथ संबंधों की 30वीं वर्षगांठ के मौके पर यह बैठक हो रही है। सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालकृष्णन, वियतनाम के बुई थान्ह सोन और इंडोनेशिया के विदेश मंत्री रेत्नो मारसुदी भारत-आसियान वार्ता के लिए राष्ट्रीय राजधानी भी पहुंच गए हैं।