हेमंत सोरेन जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, झारखंड बंद
Image Credit: newsbyte
हेमंत सोरेन ने कथित जमीन घोटाला में अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। पहले उन्होंने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हेमंत ने गिरफ्तारी से पहले बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे दे दिया था। अब झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है। हालांकि, राज्यपाल ने उन्हें अभी शपथ ग्रहण का समय नहीं दिया।