सुभाष चंद्र बोस जिंदा होते तो नहीं होता देश का बंटवारा- NSA अजित डोभाल
Image Credit: newsbyte
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजित डोभाल ने शनिवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि अगर भारत की आजादी के समय बोस जिंदा होते तो कभी देश का बंटवारा नहीं होता। डोभाल ने आगे कहा कि बोस ने अपने जीवन के विभिन्न चरणों के दौरान निडरता का परिचय दिया था और उनके पास महात्मा गांधी को चुनौती देने की हिम्मत थी।