पेगासस नहीं, हरमिट स्पाईवेयर से हाई-प्रोफाइल लोगों की जासूसी कर रही हैं सरकारें- रिपोर्ट
Image Credit: Newsbyte
पेगासस की मदद से पत्रकारों, ऐक्टिविस्ट्स और प्रभावशाली लोगों की जासूसी का मामला दुनियाभर में चर्चा में रहा, लेकिन अब सरकारों के जासूसी के टूल्स बदल गए हैं। नई रिपोर्ट में बताया गया है कि हाई-प्रोफाइल लोगों की जासूसी के लिए सरकारें अब हरमिट नाम के स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर रही हैं। इन हाई-प्रोफाइल लोगों में बिजनेस एग्जक्यूटिव, मानवाधिकार एक्टिविस्ट्स, पत्रकार, एकेडमीशियन्स और सरकारी अधिकारी शामिल हैं। स्पाईवेयर टारगेट डिवाइस में केवल एक SMS भेजकर इंस्टॉल किया जा सकता है।