निजी कंपनियों को सैन्य हेलिकॉप्टर बनाने की छूट देगी सरकार
Image Credit: Newsbyte
सैन्य हार्डवेयर क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' को बढ़ावा देते हुए रक्षा मंत्रालय ने रक्षा खरीद प्रक्रिया (DAP) में बदलाव का फैसला लिया है। इसके बाद निजी क्षेत्र की कंपनियां सरकारी रक्षा कंपनियों के साथ मिलकर जरूरी हथियार सिस्टम बना सकेंगी। इसमें 50 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी निजी कंपनियों की होगी। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की साझेदारी की शुरुआत इंडियन मल्टी-रोल हेलिकॉप्टर (IMRH) के विकास और उत्पादन से होगी।