पीएफ दरों में कटौती करेगी सरकार! ईपीएफओ की श्रम मंत्रालय संग बैठक संभव
Image Credit: Shortpedia
सरकार अब पीएफ दरों में कटौती कर सकती है। इसके लिए ईपीएफओ जल्द श्रम मंत्रालय संग बैठक करेगा। ईपीएफओ ने मार्च में तय किया था कि 2019-20 की पीएफ दरें 8.5% होंगी। हालांकि, वित्त मंत्रालय ने इसे लागू करने की मंजूरी नहीं दी थी। बता दें दरों की अब समीक्षा के बाद ईपीएफओ 0.40% कटौती करने पर विचार कर रहा है, जिससे बीते वित्त-वर्ष के लिए ब्याज-दर 8.10% हो जाएगी।