संसद में इस्तेमाल नहीं होंगे जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, भ्रष्ट, तानाशाही, निकम्मा, नौटंकी जैसे शब्द
Image Credit: India Times
18 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के लिए लोकसभा सचिवालय ने कुछ शब्दों और मुहावरों की लिस्ट जारी की है। बहस के दौरान इनका इस्तेमाल गलत और असंसदीय माना जाएगा। बता दें इन शब्दों में जुमलाजीवी, बाल बुद्धि, भ्रष्ट, मगरमच्छ के आंसू, तानाशाही, निकम्मा, नौटंकी भी शामिल हैं। विपक्ष के विरोध के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि किसी शब्द पर बैन नहीं लगाया गया है।