जम्मू-कश्मीर में फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती की पार्टी मिलकर लड़ेंगी विधानसभा चुनाव
Image Credit: the week
नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने कहा कि गुपकार घोषणापत्र गठबंधन जम्मू-कश्मीर में मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा। ये दोनों पार्टियां पीएजीडी की मुख्य घटक दल हैं। इस बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं। आयोग ने जम्मू-कश्मीर में परिसीमन अभ्यास के बाद मतदाता सूचियों में संशोधन शुरू किया है। माना जा रहा है कि अंतिम मतदाता सूची तैयार होने के बाद विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।