'फ्रीडम ऐट मिडनाइट' लिखने वाले मशहूर फ्रेंच लेखक डॉमिनिक लैपियर का निधन
Image Credit: The Hindu
मशहूर फ्रेंच लेखक डॉमिनिक लैपियर का 91 साल की उम्र में निधन हुआ। उन्होंने भारत की आजादी और विभाजन पर आधारित 'फ्रीडम ऐट मिडनाइट' किताब लिखी थी। यह किताब आजादी और विभाजन का इतिहास बताती है। इस किताब का पहला संस्करण 1975 में प्रकाशित हुआ था। तत्कालीन गवर्नर जनरल लुई माउंटबेटन इस किताब में नायक के तौर पर पेश किए गए। किताब की पूरी कहानी उन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है।