14 देशों के लिए खुलीं यूरोपीय यूनियन की सीमाएं; भारत, ब्राजील और रूस जैसे देशों पर रोक
Image Credit: Shortpedia
यूरोपीय यूनियन ने 14 देशों के लिए अपनी सीमाएं फिर से खोलीं लेकिन भारत, ब्राजील और रूस जैसे कुछ देशों के लिए अभी सीमाएं नहीं खोली गई हैं। ये यूनान, इटली और स्पेन जैसे देशों के पर्यटकों के जरिए फिर से अर्थव्यवस्था में जान फूंकने की योजना है। बता दें यूरोपीय संघ में कुल 27 सदस्य देश हैं। अनुमान के मुताबिक, सालाना 1.5 करोड़ से अधिक अमेरिकी यूरोप पहुंचते हैं।