बिटक्वॉइन को वैध करेंसी घोषित करने वाला दुनिया का पहला देश बना अल साल्वाडोर
Image Credit: Shortpedia
सेंट्रल अमेरिकन देश अल साल्वाडोर ने क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वॉइन को देश की वैध मुद्रा बनाने के बिल को मंजूरी दी। इसी के साथ बिटक्वॉइन को वैध करेंसी घोषित करने वाला दुनिया का पहला देश बना। हालांकि अल साल्वाडोर की आधिकारिक मुद्रा अमेरिकी डॉलर पहले की तरह वैध मुद्रा बनी रहेगी। वहीं बिटक्वॉइन वैकल्पिक मुद्रा रहेगी। 62 मतों से Bitcoin को मंजूरी मिली, जिसके चलते बिटक्वॉइन अल साल्वाडोर की कानूनी मुद्रा बनी।