ईडी का खुलासा: 'दक्षिण समूह' ने AAP सरकार को दी थी 100 करोड़ रुपये की रिश्वत
Image Credit: Shortpedia
आबकारी घोटाला मामले में ईडी ने खुलासा किया कि दक्षिण भारत के प्रमुख लोगों ने आम आदमी पार्टी सरकार को 100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। ईडी ने चार्जशीट में कहा कि व्यवसायी समीर महेंद्रू और आप के संचार प्रभारी विजय नायर ने तेलंगाना की एमएलसी के कविता, ओंगोल सांसद मगुनता श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुनता और सरथ रेड्डी के साथ साजिश रची थी। इन लोगों को 'दक्षिण समूह' नाम दिया गया है।