नीरव मोदी पर ED ने कसा शिकंजा, जब्त की 13.14 करोड़ रुपये की संपत्ति
Image Credit: shortpedia
13,500 करोड़ रुपए के PNB घोटाले के आरोपी नीरव मोदी पर ED ने बड़ी कार्रवाई की है.ED ने थाईलैंड में नीरव मोदी की 13.14 करोड़ की संपत्ति को सीज कर दिया है.शुक्रवार को राज्यसभा में विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि अगस्त 2018 में सरकार ने ब्रिटेन के अधिकारियों को नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए दो अनुरोध भेजे.एक अनुरोध CBIकी ओर से और दूसरा EDकी ओर से था.वहीं ED ने 2018 में भगोड़े की दुबई स्थित 56 करोड़ रुपये से अधिक की 11 संपत्ति कुर्क की थी.