डोभाल ने की पुतिन से मुलाकात, आतंकी संगठनों से निपटने और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर चर्चा की
Image Credit: twitter
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने मॉस्को में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन से मुलाकात की। दोनों ने भारत और रूस के बीच स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप पर चर्चा की। मॉस्को में इंडियन एम्बेसी ने जानकारी दी कि डोभाल ने लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और दाएश जैसे आतंकी संगठनों से निपटने के लिए इंटेलिजेंस और सिक्योरिटी अलायंस पर जोर दिया। डोभाल अफगानिस्तान पर सुरक्षा परिषदों के सचिवों की पांचवीं बैठक में शामिल होने मॉस्को पहुंचे।