चीन में शी जिनपिंग के खिलाफ फैला असंतोष, सड़कों पर लगे पोस्टर हटवाए गए
Image Credit: reuters
चीन में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी आगामी 20वें सम्मेलन में राष्ट्रपति के तौर पर शी जिनपिंग के तीसरे कार्यकाल पर मुहर लगाएगी। लेकिन उससे पहले उनके खिलाफ असंतोष फैला। बीजिंग में पहली बार जिनपिंग के खिलाफ पोस्टर लगे। जिनमें उन्हें पद से हटाने और कोरोना पाबंदियां खत्म करने की बातें लिखी हैं। बैनर बीजिंग के उत्तर-पश्चिमी हैडियन जिले में टंगे दिखे। लोगों का कहना है कि उन्हें खाना चाहिए, लॉकडाउन नहीं।