डेमोक्रेटिक सरकारें स्वास्थ्य और शिक्षा पर खर्च करती हैं ज्यादा, साथ ही GDP में होती है वृद्धि: रिसर्च
Image Credit: Flickr
हालहि में पॉलिटिकल इकोनॉमी नामक मैगजीन में प्रकाशित अमेरिका की MIT की एक स्टडी में पता चला है कि जिन देशों में डेमोक्रेसी की सरकार होती है उन देशों की सरकारें स्वास्थ्य और शिक्षा पर ज्यादा खर्च करती है अपेक्षाकृत राजशाही या तानाशाही सरकारों की तुलना में. इन आकड़ों को 184 देशों से इकट्ठा किया गया है. इस अध्ययन में यह भी पाया गया कि लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था को स्वीकार करने वाले देशों के GDP में भी वृद्धि होती है.