दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- कस्टडी में बंद महिला का वर्जिनिटी टेस्ट असंवैधानिक
Image Credit: Telegraph India
पुलिस कस्टडी में बंद महिला का वर्जिनिटी टेस्ट करना संविधान के खिलाफ है। दिल्ली हाईकोर्ट ने ये टिप्प्णी सिस्टर सेफी की याचिका पर सुनवाई के दौरान की। 1992 में एक नन सिस्टर अभया की हत्या के मामले में सिस्टर सेफी और फादर कोट्टूर को 2020 में उम्रकैद की सजा सुनाई गई। सेफी और कोट्टूर के बीच शरीरिक संबंध थे, इन्हें छुपाने के लिए दोनों ने अभया का मर्डर किया था।