गूगल के सर्च एल्गोरिथम से जुड़ा डाटा हुआ लीक, कंपनी ने की पुष्टि
Image Credit: newsbyte
टेक दिग्गज गूगल का 2,500 आंतरिक दस्तावेजों का एक संग्रह हाल ही में ऑनलाइन लीक हो गया। कंपनी ने आज (30 मई) पुष्टि की है कि लीक हुआ डाटा वास्तविक डाटा था, लेकिन कंपनी ने उस डाटा के कंटेंट पर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है। लीक डाटा को सबसे पहले सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन विशेषज्ञ रैंड फिशकिन और माइक किंग ने देखा था। उन्होंने इस हफ्ते डाटा और उनकी कंटेंट का प्रारंभिक विश्लेषण प्रकाशित किया था।