64 साल बाद दलाई लामा प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित
Image Credit: NDTV
1959 में हुई घोषणा के 64 साल बाद दलाई लामा को प्रतिष्ठित रेमन मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें तिब्बती अधिकारों की लड़ाई और तिब्बती संस्कृति को प्रेरित करने के लिए सम्मानित किया गया। चीनी उत्पीड़न के कारण उन्हें 1959 में तिब्बत से भारत आना पड़ा, इसलिए तब वह यह पुरस्कार प्राप्त नहीं कर सके। उनकी ओर से उनके बड़े भाई ग्यालो थोंडेन ने तब पुरस्कार स्वीकार किया था।