मेरी मौत के बाद चीन नहीं बल्कि भारत से हो सकता है मेरा उत्तराधिकारी: दलाई लामा
Image Credit: shortpedia
मंगलवार को तिब्बत छोड़ने की सालगिरह के मौके पर बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा ने ऐलान किया है कि मरने के बाद उनका उत्तराधिकारी चीन से नहीं बल्कि भारत से ही होगा. उन्होंने कहा कि चीन के लिए दलाई लामा का पुनर्जन्म काफी महत्वपूर्ण है. उन्हें यह भी लगता है कि उनकी मृत्यु के बाद चीन कोई साजिश रच सकता है और वह उनके उत्तराधिकारी के तौर पर किसी का नाम भी प्रस्तावित कर सकता है.