अभी लगभग 7 करोड़ लोग भर रहे टैक्स, 2047 तक 48.2 करोड़ होंगे- सीतारमण
Image Credit: shortpedia
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि 2047 तक टैक्स भरने वालों की संख्या 41 करोड़ बढ़ेगी। वित्त मंत्री ने कहा, "जनसंख्या में कार्यबल की हिस्सेदारी 2047 में बढ़कर 45 प्रतिशत हो जाएगी। टैक्स योग्य कार्यबल 22.5 प्रतिशत से बढ़कर 85.3 प्रतिशत हो जाएगा। 2047 में 48.2 करोड़ ITR फाइल करने वाले होंगे, जबकि वित्त वर्ष 2023 में संख्या 7 करोड़ होगी।" उन्होंने आगे कहा, "प्रत्येक टैक्स स्लैब में टैक्स भरने में न्यूनतम 3 गुना वृद्धि देखी गई है।"