देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस हुआ लॉन्च
Image Credit: Twitter
देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-एस आज सुबह साढ़े 11 बजे श्रीहरिकोटा से लॉन्च हुआ। स्काईरूट एयरोस्पेस ने रॉकेट बनाया। मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया। यह उन 80% तकनीकों को मान्यता दिलाएगा, जिनका उपयोग विक्रम-1 कक्षीय वाहन में किया जाएगा, जिसे अगले साल लॉन्च करने की योजना है। पहले इस रॉकेट को 15 नवंबर को लॉन्च किया जाना था, लेकिन खराब मौसम के कारण इसे आज प्रक्षेपित किया गया।